SHO पर उठने लगे सवाल
जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन चोरी की वारदात है हो रही है। थाना बस्ती बाबा खेल के अधीन आते इलाके में कुछ दिन पहले चोरों ने भाजपा नेता के दफ्तर को निशाना बनाया था। जहां कर सामान लेकर फरार हो गए थे। हैरानी की बात की यह है कि एक सप्ताह के बाद चोरों ने फिर से दफ्तर को निशाना बना लिया। इस बार कर दुकान में लगे एसी का पंखा लेकर फरार हो गए।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। थाना प्रभारी पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करके बदली की गई थी। लेकिन इस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद नये एसएचओ थाना में तैनात कर दिया गया। जिसके बाद आज फिर चोरी की वारदात की घटना सामने आ गई।