जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला पॉश इलाके मॉडल टाउन में स्थित Iconic Mall से चोरी का सामने आया है, जहां कपड़ों के शोरूम से लाखों की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। देर रात चोर शोरूम में लॉकर तोड़कर साढ़े 11 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान वहां पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते है, लेकिन घटना के दौरान उन्हें भी चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने को लेकर पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना शोरूम मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए मैनेजर ने बताया कि 2 चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि Iconic Mall में कपड़ों के शोरूम में तिजौरी तोड़कर 2 चोर फरार हो गए। घटना की सूचना मैनेजर को आज सुबह ही मिली है। घटना को लेकर सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि साढ़े 11 लाख की चोरी हुई है। घटना के बाद से सिक्योरिटी गार्ड फरार बताए जा रहे है। सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी पुष्टि नहीं की जा रही है।
