जालंधर, ENS: नकोदर में लगातार चोरियां हो रही है। वहीं शहर में हो रही चोरियों से अब लोग काफी परेशान हो गए है। मलसियां रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के पास 3 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। घटना का दुकानदारों को सुबह पता चला। मामले की जानकारी देते हुए मलसियां रोड पर स्थित शर्मा बिल्डिंग मटेरियल के मालिक प्रमोद कुमार बॉबी ने पुलिस को बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि दुकान के शटर टूटे हुए हैं। करीब 6 बजे वे दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने सारी दुकान खंगाली हुई थी।
गल्ले और अन्य गोलकों में पड़े 6 हजार रुपए ले गए। चोर अलमारी में पड़े कई दस्तावेज, बिल आदि खराब कर गए। दूसरी घटना साथ ही स्थित दोआबा इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल जनरेटर वर्कशॉप में हुई। वर्कशॉप के मालिक निर्भय सिंह ने बताया कि उनको चोरी का पता पड़ोस की दुकान वालों से लगा। चोर दुकान से हजारों की नकदी और काफी कीमती सामान चुरा ले गए। नुकसान हुए सामान की अभी वे लिस्ट बना रहे हैं। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। कैमरे में चार चोर दिखे हैं। एक का मुंह से कपड़ा उतरने से चेहरा भी क्लियर दिखा है।
चोरी की सूचना 112 नंबर पर दे दी। तीसरी घटना बिल्कुल इसके पड़ोस की दुकानदार बसंत पिकनिक स्पॉट पर हुई। मालिक रमेश कुमार चाबा हैप्पी ने बताया पड़ोसी से ही चोरी की घटना का पता लगा। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। चोरों ने पहले दुकान में से एनर्जी ड्रिंक पी और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार हैप्पी ने बताया कि उनकी दुकान में यह चौथी चोरी है। इससे पहले भी हर साल लगातार उनकी दुकान में चोरी हो रही है। चोर करीब 20 हजार का सामान और 10 हजार नकद चुराकर ले गए हैं। लोगों का कहना है कि हर बार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। चोरी के बाद तो कोई भी पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। अब तक कोई भी चोर पकड़ा नहीं जा सका।