जालंधर (ens) : थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह उर्फ सोनू भलवान पुत्र नानक सिंह, दीपल उर्फ दीपू पुत्र उदय दोनों निवासी शिव नगर, नवीन उर्फ गेंदू पुत्र स्व. वरिंदर सिंह और परमजीत सिंह उर्फ लक्की, पुत्र गुरमेल सिंह दोनों निवासी संगत नगर के रूप मे हुई है।
Jalandhar News: चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार , देंखे वीडियोhttps://t.co/22BiDkCA79#AnushkaSharma #DaakuMaharaaj #Jailer2 pic.twitter.com/arhe0SxkLQ
— Encounter India (@Encounter_India) January 12, 2025
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी -2 सुखविंदर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी हरिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि शहर में चोरों/लुटेरों का एक गिरोह सक्रिय है। इसलिए पुलिस टीम को लेदर कॉम्प्लेक्स के पास तैनात किया गया था, जहां उक्त गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो कथित तौर पर आसपास के इलाके में चोरी के मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 9 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और 2 दातर बरामद किए हैं। बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 304(2) तथा 317(2) के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है।