जालंधर, ENS: शहर के अवतार नगर में स्थित गुरुद्वारा आसा पूर्ण साहिब में देर रात करीब 11.30 बजे चोर गेट फांद कर गुरुद्वारा साहिब में घुस किया। चोरी की नीयत से गुरुद्वारा साहिब में घुस रहे युवक कमेटी के सदस्यों में सीसीटीवी कैमरे में देख लिया। जिसके बाद आस पास के लोगों व प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को रंगे हाथों काबू कर लिया और चोर की जमकर छित्तर परेड की।
इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने चोरी की वीडियो बना ली। पकड़े जाने चोर खुद वीडियो में मानने लगा कि वह चोरी की मंशा से गुरुद्वारा साहिब का गेट फांद कर घुसा था और वारदात कर रहा था कि वह पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद गुरुद्वारा में मौजूद सदस्य युवक से मारपीट करनी शुरू कर देते है।
पास में खड़ा युवक वीडियो बना इंटरनेट पर वायरल कर देता है। इस दौरान नौजवान के सिर से खून निकलने लगा। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू करके मामले की जांच शुरू कर दी।