जालंधर, ENS: आए दिन चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों द्वारा दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में काफी रोष है। वहीं ताजा मामला नकोदर के गांव समरावां में बस अड्डे के पास से सामने आया है। जहां लोगों ने बाइक चोरी के मामले में चोर को रंगे हाथों काबू किया। लोगों ने चोर की जमकर छित्तर परेड की। लोगों ने काबू किए चोर को लेकर कहा कि उन्होंने पुलिस को इसकी कोई शिकायत नहीं देनी है।
दिन दहाड़े बाइक चो-री करता चो-र का-बू, जमकर की छि-त्तर परेड pic.twitter.com/sXPOyynNff
— Encounter India (@Encounter_India) November 21, 2025
दरअसल, लोग पुलिस की कार्रवाई से काफी खफा है। उनका कहना है कि पुलिस के हिसाब से इसने कोई क्राइम नहीं किया है। इस लिए गांव वालों ने खुद इसकी छित्तर परेड की। मिली जानकारी अनुसार तहसील के गांव समरावां में बस अड्डे के बाहर एक दुकान के आगे मोटरसाइकल खड़ा था। इस दौरान चोर दुकान से सामान लेने के बहाने आया। चोर ने दुकान से कोक की बोतल खरीदी और दुकान के बाहर खड़े मोटरसाइकल पर जाकर बैठ गया।
उसने थोड़ी देर इधर-उधर देखा और मोटरसाइकल को चाबी लगाकर स्टाट कर लिया। जैसे ही चोर ने मोटरसाइकल घुमाया तो पास वाली दुकान में बैठे युवक ने देखा कि उसका मोटरसाइकल कोई ले जा रहा है। उसने भाग कर चोर को काबू कर लिया और मोटरसाइकल की चाबी निकाल ली। मौके पर आस पास के दुकानदार और गांव वासी इक्ट्ठे हो गए और लोगों ने मिलकर व्यक्ति की जमकर छित्तर परेड की।
