जालंधर, ENS: सरीन अस्पताल के बाहर लड़की से स्नेचिंग की घटना सामने आई है। जहां लड़की का फोन छीनकर स्नेचर फरार हो गया। इस घटना को लेकर लड़की ने शोर मचाया और मोहल्ले के लड़के ने चोर को काबू करने के पीछा किया और चोर की बाइक कार से टकरा गई। जिसके बाद लोगों ने चोर को काबू कर लिया। चोर के कब्जे से लड़की को फोन लोगों ने बरामद कर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पीसीआर कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें स्नेचिंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लड़की को फोन दे दिया गया। वहीं चोर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहाकि एक व्यक्ति की बाइक इनोवा से टकरा गई और वह बाइक छोड़कर किसी के घर घुस गया।
जिसके बाद चोर को काबू कर लिया और उससे पकड़ कर लोगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। व्यक्ति के अनुसार चोर कहने लगा कि उसे एड्स है और उसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर की बाइक बरामद कर ली है। स्पलेंडर बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि बाइक थाने ले जाई जा रही है और इस मामले में बनती कार्रवाई की जा रही है।
