जालंधर, ENS: देहात में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं थाना लांबड़ा के गांव भगवानपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। जहां चोर घर से सोने के गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते पीड़ित अमृत सिंह ने बताया कि साल के आखिरी दिन वह अपने घर को ताला लगाकर परिवार सहित बाहर गए हुए थे।
इस दौरान जब वह तड़कसार घर पहुंचे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली देखकर देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि घर के दरवाजों के ताले भी टूटे पड़े थे।
अमृत ने बताया कि जब उन्होंने अलमारी चैक की तो देखा कि चोर घर में से लगभग अढ़ाई किलो सोने के गहने, करीब 80 हजार की नकदी, 2 महंगी कंपनी के बैग, 2 मोबाइल व 2 कीमती घड़ियां लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना लांबड़ा की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।