जालंधर, ENS: आए दिन चोर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं चोरों ने ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया, जहां दुकान से चोर भारी मात्रा में गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि उसकी फिल्लौर में पुरानी तहसील के पास ज्वैलरी की दुकान है। वह देर रात दुकान बंद करके घर चला गया। जब अगले दिन उसके भाई ने फोन करके सूचना दी कि दुकान के शटर और ताले टूटे हुए है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो दुकान के अंदर से चोर गहने व नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित विनोद ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पीड़ित का कहना है कि चोर दुकान से 50 लाख रुपए के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। विनोद ने बताया कि 7 माह पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया था, जिसके बाद पत्नी के गहने घर में सेफ ना रहने के चलते उसने वह गहने भी दुकान पर रख दिए थे, लेकिन चोर उस गहनों पर भी हाथ साफ कर गए। विनोद ने कहा कि उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दी है। जिसमें चोरों ने देर रात 2 बजे घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान चोर 4 लाख की नगदी सहित गहने चादर में लपेटकर फरार हो गए। सीसीटीवी के अनुसार 3 चादरों में लपेटकर चोर गहने व नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक चोरों को काबू नहीं किया गया, जिसके चलते आज प्रेस वार्ता के जरिए पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस का कहना हैकि आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। वहीं परिवारिक सदस्य ने बताया कि सीसीटीवी में देखा 8 चोरों ने घटना को अंजाम दिया है और चोरों के हाथों में तेजधार हथियार है। जिसके बाद जब अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो कुल 11 व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना थाना फिल्लौर के एएसआई जसविंदर को दी गई, लेकिन अभी तक चोर काबू नहीं किए गए।