जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया। वहीं ताजा मामला कीर्ति नगर से सामने आया है, जहां बंद घर के ताले तोड़कर चोर कैश व सोने के गहने चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पीड़ित गुरमेल सिंह ने बताया कि वह भोगपुर के पास एक गांव में अपने रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। इस दौरान जब वह वापिस घर आए ओर मेन गेट का ताला खोला तो अंदर जाते ही घर का सामान बिखरा देखकर हैरान रह गए।
दरअसल, घर के अंदर कमरे के दरवाजे और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि अलमारियों से 2 लाख कैश व लाखों के सोने-चांदी के गहने गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई विनय कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।