जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला रंजीत नगर से सामने आया है। जहां सरेआम 2 व्यक्ति स्पलेंडर बाइक लेकर फरार हो गए। व्यक्ति ने बताया कि उसके मकान संधू कार केयर में पेंट का काम करने आए कर्मी का बाइक लेकर चोर फरार हो गए। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों युवक पर सड़क किनारे खड़े रहते है। इस दौरान संतरी शर्ट पहना युवक पानी पीता और बाद में दोनों अलग अलग बाइक पर लगे शीशे में अपने बाल सेट करने लग जाते है। जिसके बाद वहां खड़े वाहनों में से एक बाइक पर चैक शर्ट पहना युवक बैठ जाता है और चालाकी से चोर चाबी लगाकर कुछ ही सैकेंड में बाइक लेकर दोनों फरार हो जाते है।