जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने वालों पर शिकंजा कसकर पीठ थपथपा रही है। लेकिन दूसरी ओर शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में भय का माहौल पाया जा रहा है। हालात यह हो गए है कि रोजाना शहर में कभी चोर घरों और दुकानों से सामान लेकर फरार हो रहे है तो कभी घर के बाहर खड़े वाहने लेकर जा रहे है। हैरानी की बात यह है कि कई वारदातों में चोर के चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे है, लेकिन फिर भी पुलिस की गिरफ्तर से वह दूर है।
वहीं ताजा मामला पॉश इलाके से सामने आया है। जहां सेंट्रल टाऊन के घर 248/6 में रविवार दोपहर करीब 1 बजे 2 युवक घर के बाहर खड़ी सफेद रंग की एक्टिवा लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे है और दोनों चोर कम उम्र के हैं। वहीं पीड़ित राजन गुप्ता ने बताया कि वह वह नगर निगम के अधिकारी है और उन्होंने घर के बाहर एक्टिवा खड़ी की हुई थी।
कुछ देर बाद जब वह किसी काम के सिलसिले से जाने लगे तो देखा घर के बाहर से एक्टिवा गायब थी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि चोर एक्टिवा लेकर फरार हो गए है। पीड़ित ने बताया कि शहर में चोरी की घटनाएं अब बहुत बढ़ गई हैं और दिन-दिहाड़े घर से बाहर ऐसी चोरी होना चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि अपराधियों को पकड़ कर सख्त सजा दी जा सके।