एक सप्ताह में चौथी वारदात, पुलिस के हाथ खाली
जालंधर, ENS: थाना 8 के अंतगर्त आते इलाके में चोरों का आंतक बढ़ गया है। यही कारण है कि सोढल के प्रीत नगर में एक सप्ताह में लगातार चौथी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। जिसके लेकर लोगों में भय का माहौल पाया जा रहा है। इस बार चोरों ने एक करियाने की दुकान को निशाना बनाया। जहां चोर दुकाने के ताले तोड़कर 2 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। इससे पहले चोरों ने 3 मेडिकल शॉप को निशाना बनाया था। एक सप्ताह में हुई चौथी वारदात को लेकर लोग पुलिस की ढीली कार्रगुजारी पर सवाल खड़े कर रहे है।
हैरानी की बात यह है कि थाना 8 के अंतगर्त आते इलाके में चौथी वारदात हो गई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस एक भी घटना की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है। वहीं करियाने की दुकान के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी शिकायत में बाबा डेली नीड के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें चौकीदार का फोन आया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और अंदर सामान बिखरा हुआ है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और थाना-8 की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि केवल एक सप्ताह में चोरी की चौथी घटना है।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही चोरों ने सोढल रोड पर 3 मेडिकल दुकानों को निशाना बनाया था। जिसमें 2 नंदा मेडीकोज और नंदा मेडिकल की दुकानें शामिल है। उन्होंने कहा कि अब चोरों ने करियाने की दुकान को निशाना बनाया है। वहीं दुकान मालिक रमेश ने बताया कि दुकान के अंदर ज्यादा पैसे नहीं थे, जिसके चलते बचाव हो गया। चोर दुकान के अंदर से कोई सामान नहीं लेकर गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 2 चोर एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। इस दौरान चोरों ने मोटरसाइकिल सड़क के दूसरी तरफ खड़ी कर दी। चोरों ने 4 बजे शटर के ताले तोड़े और 4:12 मिनट पर दुकान के अंदर चले गए। लगातार हो रही चोरियों के कारण दुकानदार और इलाके के लोग डरे हुए हैं और चिंतित हैं कि उनकी दुकानें लूटी न जाएं। इसके साथ ही दुकानदारों ने एसीपी उत्तरी आतिश भाटिया से सड़क पर गश्त बढ़ाई जाए।