जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला नीला महल से सामने आया है। जहां एक्टिवा पर आए चोर घर के बाहर खड़ी एक एक्टिवा लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 3 चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। वहीं घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना 2 की पुलिस को दे दी है। पीड़ित विक्रम मोंगा ने बताया कि उसकी घर के बाहर सफेद रंग की एक्टिवा नंबर Pb 08 CS 4350 खड़ी थी।
इस दौरान एक्टिवा सवार 3 नौजवान आए और घर के बाहर से उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि जब सुबह उन्होंने देखा तो घर के बाहर से एक्टिवा गायब थी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो कैमरे में 3 एक्टिवा सवार नौजवान उसकी एक्टिवा ले जाते हुए दिखाई दिए। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से चोरों को काबू करने और एक्टिवा बरामद करने की अपील की है।