जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव पर शहर में शोभायात्रा बूटा मंडी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर वाया श्री गुरु रविदास चौक डॉ भीमराव जी अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), पटेल चौक से अलग-अलग स्थानों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब बूटा मंडी पर समाप्त होगी। इस दिन लोगों को समस्या ना हो इसके लिए कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों के शहर के अंदर आने पर पाबंदी लगा दी गई है।

ट्रैफिक का रूट प्लान 31 जनवरी सुबह 9 बजे से रात 8 तक जारी होगा। इस दिन कपूरथला से आने वाले वाहन कपूरथला चौक से वर्कशाप चौक-मकसूदां चौक-भगत सिंह कालोनी-पठानकोट चौक, चौगिट्टी चौक, पीएपी चौक से बीएसएफ चौक से शहर के अंदर आएंगे व जाएंगे।
इसके चलते प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बटापिंड मोड़ नजदीक चारामंडी, मैंनबरों चौक, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डा अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक में 31 से 1 फरवरी तक जालंधर शहर से नकोदर-शाहकोट साइड को जाने वाले सभी वाहन और सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2-सी.टी. इंस्टीट्यूट वाया पिंड प्रतापपुरा-नकोदर रूट का इस्तेमाल करेंगे। वडाला चौक वाया श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की यातायात के लिए मुकम्मल रूप के साथ बंद रहेंगे।
