जालंधर, ENS: स्वतंत्रता दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तिरंगा फहराया जाएंगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस और सीएम मान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम स्टेडियम, उसके आसपास और रेलवे स्टेशन पर किए जा चुके हैं। हालांकि बीते दिन स्टेडियम में 15 अगस्त को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस दौरान स्टेडियम की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया।
शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की परेशानी न हो, उसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। एसीपी ट्रैफिक आतिश भाटिया ने लोगों से अपील की है कि रूट प्लान के हिसाब से ही रास्ता चुनें। समारोह दौरान पब्लिक व वाहन चालकों के लिए पार्किंग के प्रबंध किए गए हैं।
15 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग 15 अगस्त को समारोह के दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के साथ मेन रोड और लिंक रास्तों का इस्तेमाल करने की बजाय उक्त दिए गए रूटों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक संबंधी जानकारी व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 181-2227296 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन जगहों पर पार्क होंगे वाहन
- पब्लिक बसें व स्कूली वाहन सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग की जाएंगी।
- पब्लिक कार के लिए मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क दोनों तरफ पार्किंग की जाएंगी।
- पब्लिक के दोपहिया वाहन सिटी अस्पताल चौक से एपीजी स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग की जाएंगी।