जालंधर, ENS: गणतंत्र दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने समारोह में लोगों की भारी आमद के चलते ट्रैफिक पुलिस जालंधर ने 26 जनवरी का ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक यह प्लान लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में दर्शकों के आगमन पर नजर रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बस स्टैंड जालंधर से आने-जाने वाली यात्री बसों एवं वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
इसके अलावा स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों की कारों, बसों और निजी वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आम जनता को कोई परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे।पुलिस ने लोगों से गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तय किए ट्रैफिक प्लान को फालो करने की अपील की है। इस दौरान किसी तरह की समस्या के लिए 0181-2227296 पर संंपर्क नंबर भी जारी किया है।
डायवर्जन प्वाइंट
- समरा चौक से नकोदर-मोगा की ओर जाने के लिए
- वी प्वाइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चैक की ओर अन्य वाहनों का प्रवेश बंद
- नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन की ओर आने पर रोक
- टी प्वाइंट एपीजे कालेज से चुनमुन माल आने पर रोक
- मसंद चौक से मिल्क बार चौक तक वाहनों की आवाजाही पर रोक
- गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल लाइट से सिटी चान-मुन चौक पर रोक
- मेड प्रतापपुरा नाकेदार रोड से सीटी इंस्टीट्यूट-अर्बन एस्टेट-कूल रोड-समारा चौक
ट्रैफिक डायवर्ट करें
- जालंधर बस स्टैंड शहर से कपूरथला आने जाने वाले वाली बसें, हैवी व्हीकल पीएपी चौक से करतारपुर रूट का इस्तेमाल करें।
- जालंधर बस स्टैंड शहर से नकोदर, शाहकोट साइड को आने जाने वाले वाहन बस स्टैंड, समरा चौक, कूल रोड, सिग्नल लाइटें अर्बन स्टेट फेस 2, सिटी इंस्टीट्यूट, गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करें। वडाला चौक से रविदास चौक के रूट पर आने जाने वालों के लिए मनाही रहेगी।
- जालंधर बस स्टैंड से नकोदर, शाहकोट, मोगा साइड को आने जाने वाली बसें बस स्टैंड जालंधर से पीएपी चौक, रामामंडी चौक, जमशेद बाईपास से नकोदर शाहकोट की तरफ जाएंगी।
स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के वाहनों और बसों के लिए पार्किंग स्थान
- बस पार्किंग: मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों किनारे।
सिटी हास्पिटल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों किनारे। - कार पार्किंग: मिल्कबार चौक से मसंद चौक और डेरा सतकरतार के दोनों ओर।
मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक दोनों ओर।
मिल्कबार चौक रेड क्रास भवन तक - दोपहिया वाहन पार्किंग: सिटी हॉस्पिटल चौक से जवाहर नगर मार्केट तक सड़क के दोनों किनारे।
- प्रेस पार्किंग: टंकी वाली स्टेडियम स्टेडियम का पिछला भाग।