जालंधर, ENS: भाई-बहन के प्रेम को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन बस आने ही वाला है। इस खास त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (Rakhi) बांधती हैं और भाई उपहार में बहन को उसकी पसंद की चीजें लाकर देते हैं। रक्षाबंधन आमतौर पर साथ ही मनाया जाता है लेकिन समय की कमी और कभी-कभी शहरों की दूरी के चलते बहनों के लिए भाई के घर जाना या भाई के लिए रक्षाबंधन मनाने के लिए बहन के घर आना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में विदेशों में रह रहे भाईयों को लेकर बहने ऑनलाइन राखी भेजकर उनकी लंबी उम्र के लिए मनोकामना करती है।
वहीं भारतीय डाक विभाग की ओर से रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों को अपने भाई तक राखी सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष लिफाफों का इंतजाम किया गया हैं। डाक विभाग से राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं जालंधर में राखी के पर्व पर डाकखाने में भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे है। वहीं डाकखाने में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए डाकखाना विभाग की ओर से अतिरिक्त काउंटर लगाए गए है।
मामले की जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि राखी के पर्व में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 5 काउंटर लगाए गए है और समय भी बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त तक अधिकतर लोगों द्वारा राखी डाक के जरिए भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्सल के जरिए राखी भेजने के लिए सुबह 9 बजे से 7 बजे तक का समय रखा गया है। ऐसे में अब तक अधिकतर लोग राखी पार्सल के जरिए भेज चुके है। अब कम मात्रा में लोग राखी पार्सल करने के लिए आ रहे है।
उन्होंने कहाकि आईटी 2.0 न्यू टेक्नोलॉजी को लेकर 22 जुलाई को मीटिंग हुई थी। जिसमें अधिकतर लोगों की सिस्टम धीरे चलने की शिकायत थी। इसी को ध्यान में रखते हुए कमियों को दूर किया गया। इस बार लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं राखी के पर्व को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा स्पेशल बॉक्स और स्पेशल इनवेल्प तैयार किए गए हैं। लोगों की सुविधाओं को लेकर प्रत्येक साइज के बॉक्स तैयार किए गए। मेल ट्रासमिशन के लिए काफी इंतजाम किए गए। जिसमें ट्रकों के जरिए पंजाब की डाक दिल्ली पहुंचाई जा रही है। दिल्ली में एयरपोर्ट के जरिए विदेशों में डाक भेजी जा रही है।