जालंधर, ENS: महानगर में गोलियां चलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वही मॉडल टाउन में जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ग्रिड जिम में यूको में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इस दौरान एक पक्षी ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही की गोली पिस्टल में ही फंस गई। इसके बाद यूको ने गोली चलने की अफवाह फैला दी। इस दौरान लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस एसीपी रूप कौर द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत जिम से बाहर निकला। इस दौरान दो युवक आए और उन्होंने उस पर हमला करने की नीयत से गोली चलाने की कोशिश की। इस दौरान गनीमत यह रही कि गोली पिस्टल में फंस गई। जिसके बाद सिमरनजीत ने दोबारा जिम में भागकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना के बाद हमलावार भी मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवकों द्वारा फायरिंग करने की कोशिश की गई थी, लेकिन गोली नहीं चली। पुलिस द्वारा पीड़ित सिमरनजीत के बयान दर्ज किए जा रहे है। वहीं सूत्रों का कहना है कुछ समय पहले सिमरनजीत सिंह ने पुलिस से सिक्योरिटी लेने की बात की थी। ऐसे में गोली चलने को लेकर पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। सूत्र बताते हैं कि हमला सिमरनजीत सिंह द्वारा सिक्योरिटी लेने को हो सकता है। ऐसे में पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।