जालंधर, ENS: केएमवी कॉलेज के पास डीडी ट्रांसपोर्ट के ट्रक चालक और गाड़ी में टक्कर हो गई। इस दौरान गाड़ी चालक ने कार की नुकसान की भरपाई के लिए ड्राइवर से बात की। इस दौरान ट्रक चालक से 10 हजार की मांग की गई। जिसके बाद ड्राइवर द्वारा पैसे ना देने पर उससे 30 बोरी सीमेंट की लेकर गाड़ी चालक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 के एएसआई धर्मपाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं सीमेंट के मालिक जिंदल भी घटना स्थल पर पहुंच गए है। ट्रक ड्राइवर विजय ने बताया कि कार के साथ उसके ट्रक की टक्कर हो गई। इस दौरान गाड़ी चालक उसे एक सीमेंट की दुकान पर ले गया, वहां उसे 2 घंटे तक बिठाए रखा। जिसके बाद उससे 30 बोरी सीमेंट की लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह पठानकोट बाईपास से श्री देवी तालाब मंदिर सीमेंट से भरा ट्रक लेकर जा रहा था।
पीड़ित के अनुसार जेब में रिवाल्वर रखा हुआ और धमकी दी अगर वह उठा तो कनपटी पर रिवाल्वर तान देगा। जिसके बाद वह 30 बोरी लेकर फरार हो गया। वहीं मालिक जिंदल ने बताया कि ट्रक चालक 100 बोरी सीमेंट की लेकर जा रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। ड्राइवर ने कहा कि उससे नुकसान की भरपाई के लिए 10 हजार की मांग की गई। जिसके बाद वह 30 बोरी सीमेंट की लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।