जालंधर, ENS: गुरु नानक मिशन चौक के पास एसी के शोरूम में हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां व्यक्ति द्वारा शोरूम के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए है। पीड़ित का कहना है कि उसने कुछ समय पहले नया एसी खरीदा था। जिसके बाद अब एसी में खराबी आने के बाद वह शोरूम पहुंचा, जहां पीड़ित ने आरोप लगाए है कि शोरूम के कर्मियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बस्ती बावा खेल के रहने वाले जयप्रकाश ने 53 हजार रुपए का ओ जरनल कंपनी का एसी खरीदा था। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि 5वें दिन एसी खराब हो गया। इस मामले को लेकर वह ऊषा शोरूम के पास पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित ने कहा कि वह शोरूम पर आकर बात कर रहा तो अब कह रहे है कि वह कस्टमर केयर से बात करें।
पीड़ित ने कहा कि 2 माह से वह शोरूम के चक्कर काट रहा है। पीड़ित का आरोप है कि आज वह कह रहे है कि कंपनी की ओर से खाली लिफाफा आया है, डिब्बे में कोई सामान नहीं मिला। जिसके बाद अब उसे मंगलवार को आने के लिए कहा गया। परेशान होकर व्यक्ति द्वारा हंगामा किया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक नरेश ने कहाकि ग्राहक को पार्ट टाइम काम करने वाले व्यक्ति ने दिया था। इस दौरान एसी ग्राहक के घर पर लगाने के दौरान फिटिंग गलत हो गई।
जिसके चलते एसी में खराबी आ गई। वहीं डिब्बे में लिफाफा आने के मामले में कहा कि कंपनी की ओर से गलत पार्ट आ गया। इसी के चलते अब ग्राहक को कुछ दिन तक कंपनी की ओर से पार्ट आने का कहा गया और पार्ट आने के बाद ही एसी को ठीक किया जाएगा। मालिक ने कहा कि शार्ट सर्किट के कारण एसी खराब हो गया। कंपनी से पार्ट आने में कुछ समय लग जाता है। ऐसे में ग्राहक को अगले मंगलवार तक का समय दिया गया।