जालंधर, ENS: महानगर के बाबा साहेब अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) में बुलेट के चालान काटने को लेकर भारी हंगामा हो गया। वहीं व्यक्ति ने बताया बुलेट नौजवान की माता के नाम पर है। दस्तावेज मौजूद ना होने के लेकर व्यक्ति का कहना है कि बुलेट उन्होंने नया खरीदा है। इस समय माता नौजवान की बीमार है। व्यक्ति ने कहा नौजवान माता की दवाई लेने के लिए दिलकुशा मार्किट जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने भागकर नौजवान की बुलेट से चाबी उतार ली।
इस छीन झपटी के दौरान नौजवान बुलेट से गिरने से बच गया, लेकिन घटना के दौरान सड़क पर फोन गिर गया और टूट गया। जिसके बाद पुलिस ने हेल्मेट ना पहनने का कारण पूछा। व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाए हैकि पुलिस कर्मी ने नौजवान से पगड़ी ना पहनने का कारण पूछते हुए कहाकि वह सही सिख नहीं है।
हालांकि पुलिस कर्मी का कहना है कि जो बाइक चला रहा था वह सिख व्यक्ति नहीं था जिसके चलते उससे उन्होंने हेल्मेट ना पहनने का पूछा। वहीं सिख व्यक्ति की दस्तार के विवाद को लेकर पुलिस कर्मी का कहना है कि उन्होंने सिख व्यक्ति की दस्तार को लेकर कोई विवादित बयान नहीं दिया है। पुलिस ने कहा कि लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अमन ने कहाकि वह भाई के साथ माता की दवाई लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान पुलिस कर्मी उनके पास आया और बाइक से चाबी निकाल ली। जिसके बाद उसकी दस्तार को लेकर गलत टिप्पणी की गई। नौजवान ने कहाकि अब पुलिस ने उसका 9 हजार रुपए का चालान काट दिया। वहीं दस्तार को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
दूसरी ओर पुलिस कर्मी ने कहा कि बिना हेल्मेट पहने नौजवान युवक बुलेट पर पटाखे मारता हुआ आया। जिसके बाद उन्होंने बुलेट सवार को रोका और आरसी सहित दस्तावेज मांगे। इस दौरान नौजवान ने दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद बुलेट का उनके द्वारा चालान काटा गया।