जालंधर, ENS: लम्मा पिंड चौक के अधीन आते कोटला कालोनी में किन्नरों में नकली किन्नर को पकड़ा है। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा किया जा रहा है। जहां एक महंत ने दूसरे महंत पर नकली महंत को लेकर हंगामा किया जा रहा है। हालांकि एक महंत द्वारा उस पर अवैध संबंधों को लेकर वीडियो ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए है। आरोप है कि बस स्टैंड पर बीते दिन उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करके उससे पैसे मांगने के आरोप लगाए जा रहा है।
वहीं महिला ने नकली किन्नर पर 7 हजार रुपए लेने के आरोप लगाए है। जबकि किन्नर ने पैसे लेने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दूसरी ओर संजीव कुमार ने बताया कि उसके घर में महंत आ गया। वहीं व्यक्ति ने कहा बगीची मंदिर के पास उसे नकली महंत ने उसे पकड़ा और उसे वीडियो जारी करके उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में उससे पैसे मांगे गए। व्यक्ति का कहना हैकि उसका लड़की के साथ दोस्ती है, वह महंत के घर लड़की के पास गया था।
जहां पर महंत ने उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर महंत का कहना हैकि वह गली में बधाई लेने के लिए आई थी। इस दौरान आरोप लगाए जा रहे है कि पैसे लिए गए है। इस दौरान उन्होंने नकली महंत पकड़ने को लेकर आरोप लगाए है। महंत द्वारा आरोप लगाए जा रहे व्यक्ति को नकली महंत कहा जा रहा है और उस पर गलत शब्दों का इस्तेमाल करके अवैध संबंध के आरोप लगाए है। इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा हो रहा है।