जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला डीएवी कॉलेज से सामने आया है। जहां 2 दिन चोरी की घटनाएं हुई। इसका एक दिलचस्प सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में चोर दीवार फांदकर जाता दिलाई दे रहा है। चोर ने पहले दिन बड़े आराम से कॉलेज से मोटर चुराकर ले गया। हैरानी की बात यह है कि अगले दिन वह फिर घटना को अंजाम देने आ गया और सिलेंडर चोरी करके ले गया। सीसीटीवी में चोर मोटर चोरी करता दिखता है। इसके बाद सामान को दीवार पर रखता है। फिर कॉलेज के बैक गेट पर पैर रख उसके पार कर जाता है और दीवार से सामान उठाकर ले जाता है।
सामान चोरी का पता चलने पर इसकी शिकायत प्रोफैसर सौरभ ने थाना डिविजन-1 में दर्ज करवाई। पुलिस ने फुटेज से पहचान कर आरोपी को काबू कर लिया है। थाना डिविजन-1 के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि उनको डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सौरभ राज निवासी अमन नगर ने शिकायत दी थी कि उनके कॉलेज में चोरी हो रही है। उन्होंने कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाकर पुलिस को सौंपी। जांच के दौरान सीसीटीवी को देखा और आरोपी की फोटो निकलवाई। उसकी फोटो के आधार पर लोगों से शिनाख्त करवाई गई।
एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि फोटो से लोगों ने आरोपी को पहचान लिया। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। उन्हें पता चला था कि आरोपी कॉलेज के पास गंदे नाले के आस-पास रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देता है। उस पर नजर रखने के लिए टीम लगाई गई। जैसे ही आरोपी गंदे नाले के पास आया तो उसे काबू कर लिया गया।
एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान सरवन निवासी रत्न नगर बस्ती बावा खेल के तौर पर हुई है। उसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने कॉलेज ग्राउंड के अंदर स्वीमिंग पूल के पास बने कमरे से 27 नवंबर को सुबह साढ़े 9 बजे के करीब पानी वाली 2 मोटरें चुराईं। इसके अगले दिन वह दीवार फांदकर फिर आ गया। उसने 28 नवंबर को सिलेंडर चोरी कर लिया।