जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वेस्ट हलके में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला बस्ती 9 में सन फ्लाई की दुकान पर चोरी की घटना सामने आया है, जहां चोर दुकान से लाखों की चोरी करके फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए मधु गुप्ता ने कहा कि तिजौरी में 8.50 लाख रुपए लेकर चोर फरार हो गए।
पीड़िता ने कहा कि उनके पास किसी ग्राहक के पैसे आए थे, लेकिन दो दिन वह दुकान पर नगदी भूल गए। जिसके बाद जब दुकान पर आज आकर देखा कि तिजौरी से पैसे गायब थे। पीड़िता ने कहा कि उनकी दुकान पर काम करने वाले सोनू ने चोरी की है। दरअसल, सोनू उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद अब गाड़ी अंबाला से पुलिस ने बरामद कर ली है। ऐसे में पुलिस का फोन आने के बाद वह अंबाला की ओर चले गए।
जिसके बाद आज जब वह दुकान पर खुद आई तो तिजौरी से 8.50 लाख रुपए गायब थे। इस घटना को लेकर पीड़िता ने सोनू पर चोरी के आरोप लगाए है। पीड़िता ने कहाकि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सोनू ने दुकान के ताले तोड़ दिए और उसके बाद बोरी लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। हालांकि नगदी चोरी की घटना के दौरान चोर ने सीसीटीवी कैमरे की तारे तोड़ दी। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।