जालंधर, ENS: गढ़ा इलाके में रहने वाले लड़के पर पटियाला की लड़की ने गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का आरोप है कि लड़के से उसकी सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। पीड़िता ने लड़के पर बिना शादी किए शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसने जब लड़के से शादी की बात कही तो उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसकी शिकायत उसने शिवसेना नेता को साथ लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में इंसाफ की गुहार लगाई। पटियाला की रहने वाली लड़की ने बताया कि उसकी पिछले साल मार्च को जालंधर के गढ़ा इलाके के रहने वाले बलजीत नामक युवक से इंटरनेट पर दोस्ती हुई थी।
जिसके बाद दोनों में बातचीत आगे बढ़ी और एक दूसरे के परिवारों से मुलाकात हुई तो उसने झांसा दिया कि वह उससे शादी करवा लेगा। कुछ दिनों तक दोनों बात करते रहे और एक दिन यह घर आकर बोला कि किसी दरबार में माथा टेकने के लिए जाने है तो उसने परिवार ने बलजीत के साथ इसलिए भेज दिया क्योंकि दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर सहमति हुई पड़ी थी। किसी दरबार में माथा टेकने के बाद लड़का उसे अपने घर ले आया, लड़के के पारिवारिक सदस्य उसे घर में दो दिन रहने के लिए कहने लगे और उसके परिवार से काल पर बात कर कहां कि दोनों की शादी तो करनी हैं।
यह कहकर उसे बिना शादी किए घर में रख लिया और बिना शादी किए हाथों में चूड़ियां पहना दी। दोनों की फोटो खींच कर उसके परिवार को यह कहकर भेज दी कि दोनों की शादी कर ली है। परिवार उस बात को लेकर गुस्सा किया कि हमे बिना बुलाए शादी कर ली है, जिसके चलते परिवार ने उससे बात करनी बंद कर दी। कुछ के बाद उसे पता चला कि युवक नशे करता है और उसने नशे में मारपीट करनी शुरू कर दी। 30 नवंबर को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
जिसकी शिकायत उसने थाना 7 की पुलिस को दी तो लड़के के पारिवारिक सदस्य राजीनामा कर दोबारा घर ले गए। कुछ समय तक सभी ठीक रहे लेकिन 16 जनवरी को फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। लड़की ने आरोप लगाए कि बिना शादी किए शारीरिक संबंध बनाए हैं। जिसकी शिकायत देने के लिए वह शिव सेना नेता के साथ लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में पहुंची। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके साथ इंसाफ दिलाया जाए।