जालंधर, ENS: महानगर की तरह देहात में भी लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं गांव रंधावा मसंदा में चोर द्वारा घर से गहने चोरी करने की घटना सामने आई है। जहां बाइक पर आए चोर ने पहले घर के दरवाजे की जाली काटी। जिसके बाद चोर ने घर में सो रहे लोगों पर बेहोश की दवा का स्प्रे किया। लोगों के बेहोश के बाद चोर घर से गहने, नगदी, फोन आदि उड़ाकर ले फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर थैला भरकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पड़ोसियों ने आरोपी की पहचान के अमृत उर्फ नानू के रूप में की। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना मकसूदां पुलिस को दे दी है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित जसपाल सिंह पाला पुत्र तेजा सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे उनकी नींद खुली। इस दौरान उन्होंने देखा तो उनका एप्पल मोबाइल फोन का कवर फर्श पर पड़ा हुआ था। तभी नजर दरवाजे पर गई और दरवाजे की जाली टूटी हुई थी। पीड़ित ने कहा कि उसके बाद उसने घर की लाइट जलाकर देखा कि अलमारी भी खुली पड़ी थी।
अलमारी चैक करने पर पता लगा कि अलमारी से 2 तोले सोने की चेन, 2 अंगूठी, कान की बाली, चांदी की पायल और एक चांदी का कंगन, 35 हजार नगदी, 1 एप्पल फोन, एक घड़ी, 11 पर्स और कपड़ों का बैग गायब था। जसपाल ने आशंका जताई कि घटना के वक्त उनके सिर पर भारी थे। उन्हें शक है कि चोर ने पहले उन्हें बेहोशी की दवा सुंघाई और बाद में घर में चोरी की।