उसी थाने के इलाके में चल रहा था Caso Operation
जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में आज 10 जगहों पर कॉसो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान शहर के संदिग्ध इलाकों में भारी मात्रा में पुलिस घरों की तालाशी ले रही है। इस कॉसो ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा अली मोहल्ला में भी संदिग्ध घरों की तालाशी ली गई। हैरानी की बात यह है कि कॉसो ऑपरेशन दौरान चोरी की वारदातें नहीं रूक रही। बेखौफ चोर दिन दहाड़े बाइक लेकर फरार हो गए।
लगातार शहर में हो रही चोरी और लूटपाट की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। ताजा मामला जेल रोड़ पर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से सामने आया है, जहां आज सुबह 10 बजे माथा टेकने गए व्यक्ति की चोर बाइक लेकर फरार हो गए। बस्ती दानिशमंदा न्यू रसीला नगर के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र सुभाष चंद्र ने बताया कि वह रोजाना की तरह आज सुबह महालक्ष्मी मंदिर में माथा टेकने के लिए गया था।
इस दौरान जब वह माथा टेककर बाहर आया तो उसकी बाइक नंबर पीबी 08 ईएन 0755 गायब थी। काफी देर तक बाइक ढूंढने के बाद आसपास लोगों से पता चला कि बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना 4 की पुलिस को दे दी है। एक और पुलिस नशे के खिलाफ कॉसो ऑपरेशन चलाने में व्यस्त है, दूसरी ओर चोर वारदातों को अंजाम देने में व्यस्त है।