जालंधर, ENS: मकसूदां इलाके से सटे आनंद नगर में मार्च महीने मे आईस फैक्ट्री से गैस लीक होने का मामला सामने आया था। जिससे इलाके मे दहशत फैल गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल रूम के डिप्टी डायरेक्टर मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को इस जगह से शिफ्ट करने और फैक्ट्री से बची हुई गैस को सोखने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
आज जिला प्रशासन की ओर से ICE Factory मे बची हुई गैस को निकलने के लिए टीम को भेजा गया। डिप्टी डायरेक्टर ऑफ सेकेट्री गुरजंट सिंह खुद मौके पर पहुंचे साथ सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी दुबारा फैक्ट्री बंद करवाने पहुंच गए है।वही अमोनिया गैस को फैक्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं इलाका निवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन द्वारा सही रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी गई थी,जिसके चलते आज फैक्ट्री को बंद करवाया जा रहा है।
हालांकि लोगों ने कहा कि फैक्ट्री मालिक ने अकसर उनको कई बार धमकी दी थी,लेकिन फैक्ट्री मालिक को NOC कैसे मिली इसके बारे में प्रशासन ही बता सकता है। 2014 से फैक्ट्री बंद करवाने को लगे हुए थे, लेकिन राजनीती दबाव के कारण फैक्ट्री चल रही थी। इसलिए बंद करवाने में समस्या आ रही थी।फैक्ट्री मालिक के पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे और बिना लाइसेंस के फैक्ट्री को चलाया जा रहा था। हालांकि इलाकावासियों को जिला प्रशासन दफ्तर के लगातार चक्र लगाने पड़े। अंत मे डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कमेटी बनाकर एक्शन करवाया गया।