जालंधर, ENS: महानगर में कुछ दिन पहले पंजाब मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी मिन्हास और भाणा सिद्धू द्वारा पास्टर अंकुर नरूला के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद क्रिश्चन समुदाय ने 5 दिसंबर को डीसी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर लगातार विवाद गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में मूसेवाला की मां चरण कौर की ओर से क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को लीगल नोटिस भेजा है। वहीं भाणा सिद्धू में भी रोष पाया जा रहा है। भाणा सिद्धू ने कहा कि पुतले फूंकने से क्या हो गया।
पुतले को लेकर गरमाया मामला, भाणा सिद्धू ने किया चैलेंज, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/ZCJKlckwNO#JalandharNews #PootlaControversy #BhanaSidhuChallenge #ViralVideo #PunjabPolitics #ProtestVideo #SocialMediaBuzz #BreakingUpdate pic.twitter.com/h7fOMf5tF7— Encounter India (@Encounter_India) December 12, 2025
इस दौरान उन्होंने क्रिश्चन समुदाय से अपील की कि वह माताओं के पुतले ना फूंके, और कहा कि उसने अकुंर नरूला का तो पुतला नहीं फूंका था। भाणा ने कहा कि मेरे पुतले फूकंने से फिर क्या कर लिया। वहीं चैलेंज करते हुए भाणा सिद्धू ने कहा कि अगर हिम्मत है तो उसके सामने पुतला फूकंकर दिखाए। सिद्धू ने पुतला लेकर आए क्रिश्चन समुदाय को कहा कि तुम्हारी टांगों में इतनी जान नहीं है कि वह मेरे सामने आकर खड़े हो जाएं।
सिद्धू ने कहा कि वह सभी को अपना भाईचारा मानता है और दोबारा कहा कि जो वह कर रहे है यह सही बातें नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पहले क्रिश्चन समुदाय भाणा सिद्धू, तेजस्वी मिन्हास सहित दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का पुतला लेकर डीसी दफ्तर के बाहर पहुंच गए थे। जहां मूसेवाला की मां का पुतला लाकर रोष प्रदर्शन करने के मामले में आज गायक मूसेवाला की मां चरण कौर ने क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को लीगल नोटिस भेजा।
जिसको लेकर चरण कौर ने अपने वकील गुरविंदर संधू के ज़रिए लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ ये सब किसी के इशारे पर किया गया। 15 दिन के अन्दर उनसे लिखित माफ़ी मांगी जाए। माफीनामा को अखबार में पब्लिश किया जाए, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला जाए और 10 लाख की राशि चरन कौर को दी जाए।