जालंधर, ENS: देहात में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला फिल्लौर के गोपाल एनक्लेव से सामने आया है। जहां निक्कर गिरोह के सदस्य एनआरआई के घर से 27 तोले सोने के गहने, 3 लाख की कीमती घड़ियां और 3 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। निक्कर चोर गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम उस समय दिया, जब घर के अंदर कोई नहीं था। पूरा परिवार कश्मीर घूमने गया हुआ था। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना थाना फिल्लौर की पुलिस को दी दे ही। शिकायत में नीतू थापर पत्नी माइकल निवासी गोपाल एनक्लेव ने बताया कि उनके पति अमेरिका में हैं और उन्होंने अपने घर में पीजी बनाया हुआ है।
मुनीश कुमार नामक लड़के को एक कमरा किराये पर दिया है। कुछ दिन पहले उनकी ननद विदेश से अपने परिवार के साथ उन्हें मिलने आई थीं। ननद के आने के चलते उन्होंने कश्मीर घूमने का प्लान बना लिया। नीतू ने बताया कश्मीर घूमने से पहले उन्होंने पीजी में रहते मुनीश को घर की जिम्मेदारी सौंप दी। जब वे कश्मीर पहुंचे ही थे तो उन्हें मुनीश का फोन आया कि घर में लुटेरे घुस आए हैं। उन्होंने घर से कीमती सामान चुरा लिया है। इसके बाद पड़ोसी को फोन करके जानकारी दी और वे खुद भी वापस चल पड़े। घर पहुंच कर जांच की तो पाया कि चोर सोने के गहने, कीमती घड़ियां और नगदी चुराकर फरार हो चुके थे।
इनमें ननद के गहने भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि जब घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो पता चला कि 5 चोर, जिन्होंने टी-शर्ट के साथ निक्करें पहनी हुई थीं, घर की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। जिस कमरे में मुनीश सो रहा था, उसका लॉक बाहर से लगा दिया और दूसरे कमरे में दाखिल होकर लोहे की अलमारी को रॉड से तोड़कर उसमें पड़े गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
इतना कुछ होने के बावजूद कमरे में सो रहे मुनीश को कोई आवाज तक सुनाई नहीं दी। जिक्रयोग है कि चोर गिरोह ने महीने में लूट की तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले लघु उद्योग भारती के प्रधान दर्शन के घर से नकदी चुरा ली थी। हफ्ते बाद केनरा बैंक के नजदीक घर से 4.50 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।