जालंधर, ENS: नगर निगम में कांग्रेस विधायक बावा हैनरी ने हारे हुए नेताओं के नाम पर नींव पत्थर गिराने का ऐलान किया था। इस दौरान आज सुबह 11 बजे मकसूदा में नींव पत्थर गिराने का कहा था, लेकिन आज वह खुद वहां नहीं पहुंचे। लेकिन इस मामले को लेकर जहां नार्थ के नेता दिनेश ढल्ल ने बावा हैनरी पर नींव पत्थर मामले में तंज कसे थे। वहीं अब न्यू लक्ष्मी पुरा में पार्क को लेकर 2019 में ग्रांट मिलने को लेकर आप पार्टी के वालटिंयर विक्की कौशल ने कांग्रेस विधायक बावा हैनरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि 2019 के कार्यकाल के दौरान वह खुद कांग्रेस के साथ थे और उन्होंने विधायक बावा हैनरी के साथ मिलकर पार्क का नींव पत्थर रखवाया था।
लेकिन उनका कहना है कि अब उन्हें समझ आ गई है। आरोप है कि विधायक दूसरों को लड़वाते है। वहीं नींव पत्थर को लेकर मामले की जानकारी देते हुए आप वालटिंयर ने कहा कि 2019 के समय में ग्रांट उस समय के सासंद संतोख चौधरी ने दी थी। उस दौरान मनोज अग्रवाल की अगुवाई में कांग्रेस ने एमपी फंड से 2 लाख की ग्रांट हुई थी। आरोप है कि यह ग्रांट न्यू लक्ष्मीपुरा वेल्फेयर सोसायटी के नाम पर पास हुई थी, लेकिन इसके उद्धघाटन को लेकर विधायक बावा हैनरी ने कहा कि न्यू लक्ष्मीपुरा वेल्फेयर सोसायटी नहीं न्यू लक्ष्मीपुरा वेल्फेयर एसोसिएशन करेंगी और उस दौरान विधायक बावा हैनरी ने इसका नींव पत्थर रखा गया था।
उनका कहना हैकि अगर उस समय विधायक खुद काम करने वाली ऐसोसिएशन को पीछे करके दूसरे के नाम पर नींव पत्थर रखवा सकते है तो वह पहले ऐसे नींव पत्थर को गिराने का काम शुरू करें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि विधायक ने कभी जिला प्रधान को नींव पत्थर लगाने के लिए आगे किया। आरोप है कि आज सुबह 11 बजे मकसूदां में नींव पत्थर गिराने का काम किया था, लेकिन वहां पर वह खुद नहीं पहुंचे। उन्होंने राजिंदर बेरी को आगाह किया कि इनके पीछे ना लग जाना। आरोप है कि तेजिंदर बिट्टू, राजकुमार गुप्ता सहित अन्य सीनियर नेताओं के साथ उनका विवाद रहा है।