ट्रक को बचाते हुए फॉर्च्यूनर कार भी हुई हादसाग्रस्त
फिल्लौरः फिल्लौर भट्टियों के बीच 6 लेन मार्ग पर अंडों से भरा टाटा 407 अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी अनुसार टाटा 407 पीबी 08 2797 जो लुधियाना से जालंधर जा रहा था। ड्राइवर ने बताया कि अचानक उसकी बाजू पर मधुमक्खी ने काट लिया, जिससे उसका ट्रक बेकाबू होकर 6 लेन पर पलट गया। इसके कारण अंडे टूट गए और डेढ़ से दो लाख का करीब नुकसान हुआ।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसमें कई किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को साइड करवाया और जाम को हटवाया। थाना प्रभारी सरबजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया। कुछ समय के प्रयास के बाद ट्रैफिक को सामान्य कर दिया गया।
घटना के समय एक फॉर्च्यूनर कार भी ट्रक को बचाने के प्रयास में पलट गई। फॉर्च्यूनर चालक ने बताया कि वह ट्रक के ठीक पीछे था और जब ट्रक अचानक पलटा, तो उसने अपनी गाड़ी बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका और उसकी कार डिवाइडर पर जा पलटी। जिससे उसका भी काफी नुक्सान हुआ है। सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से मौके पर क्रेन मंगवा कर गाड़ियों को किनारे किया गया और ट्रैफिक शुरू करवाया गया।