जालंधर, ENS: गोराया हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। कार सवार परिवार को हल्की चोटें आई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर लुधियाना लौट रहा था।
इस दौरान गोराया हाईवे पर कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ जा गिरी। सड़क हादसे की सूचना कंट्रोल रूम के जरिए सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना निवासी दीपक ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी से वापस लौट रहे थे कि एकदम से उन्हें नींद आ गई।
इस वजह से हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हाईवे पर धुंध भी थी। कम विजिबिलिटी होने के कारण आंखों पर जोर पड़ने लगा। इस कारण उन्हें नींद आ गई। कार में छोटे बच्चे भी बैठे हुए थे। खुशकिस्मती से, परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह डैमेज हो गई। एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि धुंध की शुरुआत हो चुकी है और हाईवे पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों के पीछे स्टीकर लगाए जा रहे हैं, ताकि धुंध में तेज रफ्तार वाहन किसी की जान न ले लें।