जालंधर, ENS: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 2 विदेश नागरिकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने जब से आर्टिकल 370 हटा है। इससे जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी आई है और टूरिज्म को बढ़ावा मिला है। भारी संख्य में पर्यटक वहां जा रहे है। उन्होंने कहा कि 25 सालों में सबसे बड़ा पहला हमला है।
जिसमें खासकर चुनचुन कर हिंदुओं का टारगेट किया गया। यह सोची समझी साजिश का हिस्सा है। इस घटना में पाकिस्तान का हाथ है। दरअसल, वह सीधे रूप से भारत पर हमला नहीं कर सकता, क्योंकि एफएटीएफ लगा हुआ है। ऐसे में अप्रत्यक्ष रूप से यह हमला पाकिस्तान की ओर से करवाया गया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई इंटरनेशल मंत्री या अधिकारी आता है और उस दौरान ऐसी घटना होना गलत मैसेज देने की बात है। इससे पहले जब अटैक हुआ था तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आए हुए थे। उन्होंने कहा कि टेरिस्ट अटैक को लेकर केंद्र चिंतित है, इसलिए देश के गृह मंत्री अमित शाह घटना का जायजा लेने के लिए गए है।
जहां वह लोगों से बात कर रहे है। उन्होंने कहाकि पहली बार है कि टूरिस्ट पर अटैक किया गया, इससे पहले फौजियों पर आतंकियों द्वारा हमला करने की कई बार घटनाएं सामने आ चुकी है। इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेशी दौरा बीच में छोड़कर देश वापिस आ रहे है और उनके द्वारा अटैक को लेकर मीटिंग रखी गई है। इस हमले को लेकर पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सीएम भगवंत मान द्वारा हालातों को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। इस मामले को लेकर कालिया ने कहा कि 16 ग्रेनेड हमले के बाद अब दोबारा कोई ऐसी घटना ना हो, इसके लिए सीएम मान द्वारा रखी गई मीटिंग अच्छी बात का सकेंत है।