जालंधर, ENS: देहात के गांव माहल में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंगों की बेअदबी की एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के इलाके में भारी रोष और तनाव का माहौल बन गया है। गुरुद्वारा साहिब में मौजूद श्रद्धालुओं ने इसे आस्था पर सीधा हमला बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दशमेश तरुणा दल से गुरुद्वारा साहिब में पहुँचे बावा सतीश सिंह खालसा ने बताया कि उन्हें कॉल आई थी कि गांव माहल में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में किसी शरारती तत्व ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के छह पवित्र अंगों को फाड़कर बेअदबी की है, जिसके बाद वह जत्थेबंदी के साथ गुरुद्वारा साहिब में पहुँचे। उन्होंने कहा जिसने भी यह घिनौनी हरकत की है। उसे बख्शा नहीं जाएगा और वह तब तक गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने वाला पकड़ा नहीं जाता तब तक मोर्चा लगाकर बैठे रहेंगे और अपनी रहत मर्यादा के हिसाब से उसका इंसाफ करेंगे।
वहीं गुरुद्वारा साहिब में पहुँचे डीएसपी भरत मसीह ने बताया कि उन्हें गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी होने की सूचना मिली थी। वह टीम सहित मौके पर पहुंचे है। उनकी टीम ने गुरुद्वारा साहिब के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से एक संदिग्ध के बारे में पता लगा है और उन्होंने कैमरों की मदद से आरोपित का पता कर लिया है। पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि कमेटी से बातचीत कर सारी जानकारी ले रहे हैं और बेअदबी करने वाले को बख्शा नही जाएगा।