जालंधर, ENS: पंजाब के जिला जालंधर के कस्बा आदमपुर के पास पढ़ते गांव खुर्दपुर में के रेलवे स्टेशन के पास खालिस्तान व पाकिस्तान के समर्थन में कुछ फ्लैग लगाए गए हैं। सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 2 मिनट 52 सेकंड की एक वीडियो जारी कर बताया कि कुछ दिन पहले 13 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन पर आए थे। इस दौरान एयरफोर्स बेस पर भारत माता की जय के नारे लगाए थे। बौखलाते हुए पन्नू ने कहा कि आज 23 मई को खुर्दपुर में यह नारे लिखे गए हैं, जिसकी वह जिम्मेदारी लेता है।
इस दौरान बौखलाते हुए पन्नू ने प्रधानमंत्री को कहा कि 2025 में 1 जून से 6 जूनत तक पठानकोट, बठिंडा, जालंधर और अंबाला आर्मी कैंट को खाली कर दिया जाए। नहीं तो बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। पन्नू ने दोबारा से बौखलाते हुए इसमें पाकिस्तान आर्मी और खालिस्तान के समर्थन के बारे में बोला है। वहीं इस वीडियो के बारे में जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला रेलवे के अधीन आता है। लेकिन एसएसपी ने फिर भी इसकी जांच करने की बात कही है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने वीडियो की बात से तो इनकार किया, लेकिन रेलवे स्टेशन पर कुछ लिखा गया है इसकी पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि वह रास्ते में है वहां जाकर सारी स्थिति बताएंगे।