जालंधर, ENS: महानगर में चोरों का कहर जारी है। वहीं आज अल सुबह चोरों ने शहर में 6 दुकानों को निशाना बनाया है। चोरों ने शहर की अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम दिया है। जिससे दुकानदारों में भारी डर का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रैनक बाजार में कपड़ों की 2 दुकानों को, नया बाजार में 2 मोबाइल शॉप, मनी एक्सचेंज, खिंगरा गेट में मेडिकल की दुकान को निशाना बनाया।
हालांकि इस मामले को लेकर रैनक के बाजार में कपड़ा व्यापारी से बात की गई तो उनका कहना हैकि दुकान में नुकसान होने से बचाव रहा है। चोरों द्वारा शटर को ही तोड़ा गया है। घटना को लेकर दुकानदारों ने थाना 4 और थाना 3 की पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। शहर में एक दिन में 6 दुकानों को चोरों द्वारा निशाना बनाना पुलिस प्रशासन की कार्रगुजारी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।