जालंधर: ढिलवां गांव में काला कच्छा गिरोह का आतंक देखने को मिला। जिससे इलाके में दहशत पाई जा रही है। गिरोह ने सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू के आफिस के बिलकुल नजदीक रहते इंडियन एयरफोर्स के रिटा. अधिकारी पवन शर्मा के घर को निशाना बनाया। घर में घुसकर गिरोह के सदस्यों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया, वहीं पवन शर्मा व उनकी पत्नी अंजू शर्मा को कमरे में बंधक बना दिया।
पवन शर्मा की दिल्ली में रहती बेटी विजेता ने बताया कि अगर उनके मम्मी पापा शोर न मचाते तो बड़ा नुक्सान हो सकता था। काला कच्छा गिरोह के 7 सदस्य थे, जिनके पास रॉड, लाठियां तथा अन्य हथियार थे। गिरोह ने मुंह पर काला पेंट किया हुआ था और काले कच्छे और बनानें पहने हुई थीं। पापा ने पड़ौस में रहते किसी जान पहचान वाले को फोन किया, जिसके बाद लोग उनके घर आ गए और उन्हें बाहर निकाला। तब तक गिरोह के सदस्य फरार हो चुके थे।
बेटी ने कहा कि उनके घर में एक जर्मन शैफर्ड कुत्ता भी रखा हुआ है। वारदात के समय वह भी सोया रहा, जिससे साफ पता चलता है कि काला कच्छा गिरोह के सदस्यों ने शायद कुछ सुंघा दिया हो। गिरोह दीवार फांदकर उनके घर लूट की नीयत से दाखिल हुए और खिड़की तोडकर कमरे में घुसे। लुटेरों ने घर में सारा सामान बिखेर दिया लेकिन वह कुछ लेकर जाने में सफल नहीं हो सके। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू तथा संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।