जालंधर, ENS: कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। अस्पताल में कुत्तों के कारण घायल हो रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला नकोदर के गांव कंग साहबू से सामने आया है। जहां खेत में सिंचाई के लिए पानी देने गए 48 साल के व्यक्ति पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड में नोंच-नोंचकर व्यक्ति को मार डाला। मृतक की पहचान जगतार राम निवासी हमीरी खेड़ा के रूप में हुई है।
इस बारे में डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह और जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि जगतार राम शुक्रवार सुबह कंग साहबू गांव में मक्की की फसल में पानी दे रहा था तो नजदीक ही हड्डा रोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और नोंच-नोंचकर मार डाला। मृतक की पत्नी सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका पति जगतार राम चार साल से मीरापुर गांव के एक किसान के साथ जुड़ा हुआ था और उसकी खेती की देखभाल करता था।
किसान उनके पति को कंग साहबू गांव में किराये की जमीन पर उगाई गई मक्की की फसल की सिंचाई के लिए ले गया था। सोनी ने बताया कि पास के हड्डा रोड़ी से आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया और मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नकोदर सिविल अस्पताल भेज दिया।