जालंधर, ENS: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गम और गुस्से में है। आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे देश मे रोष पाया जा रहा है। वहीं बस स्टैंड के पास टैक्सी यूनियन ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी देते हुए टैक्सी यूनियन के नेता ने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा किसी भी राज्य के व्यक्ति यात्रा करने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे, वह हमारे हिंदू भाई बहन है। वहीं आतंकियों को फांसी की सजा देने की यूनियन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब से टैक्सियां और टैम्पो ट्रैवल्स बुक होकर पर्यटकों को लेकर जम्मू-कश्मीर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान लाखों पर्यटक यहां से जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर घूमने आते हैं। लेकिन कल के आतंकवादी हमले के बाद उनके मन में डर है, चाहे वह अमरनाथ यात्रा हो या कोई अन्य पर्यटन यात्रा। उन्होंने बताया कि हमले के बाद उनकी लगभग 12 हजार बुकिंग रद्द हो गई हैं। अब तो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाने से भी डरने लगे हैं। इससे हमारे भाइयों का करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।
पंजाब में हो रहे हमले को लेकर कहा कि शरारती अनंसरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिला प्रधान राजू ने कहा कि आंतकी हमला काफी निंदनीय घटना है। जहां आर्मी की वर्दी में हिंदू लोगों ने नाम पूछकर उन पर गोलियां बरसाई गई। जिला प्रधान ने कहा कि सरकार इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तान में रातों-रात अटैक करें और उन्हें भी आंतकी हमले का ईंट से ईंट बजाकर जवाब दिया जाए। बता दें कि आज सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां मारने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं।
दरअसल, पहलगाम में TRF के 5 आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने पहले धर्म के आधार पर हिंदू टूरिस्टों की पहचान की। उन्हें एक जगह एकट्ठा किया और फिर गोली मार दी। पहलगाम में जिस जगह पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी वहां पर अब भी खूनी खेल के निशान देखे जा सकते हैं। पहलगाम के बैसारन को मिनी स्वीटरजरलैंड कहा जाता है। बैसारन पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ये इलाका घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है इसीलिए बड़ी संख्या में पर्यटक और ट्रैकर्स यहां घूमने आते हैं। इसी बैसारन में AK-47 से लैस 5 आतंकी घुसे और पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।