जालंधर, ENS: पंजाब में पिछले 4 दिनों से कोहरे का कहर जारी है। जहां मौसम विभाग द्वारा कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है और जरूरी काम को लेकर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है, वहीं दूसरी ओर चोर घने कोहरे का फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे है।
ताजा मामला लंबा पिंड चौक क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक्टिवा सवार लुटेरे युवक से नगदी और फोन छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, लंबा पिंड निवासी बलजीत कुमार काम से लौटकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह अपने मोहल्ले में पहुंचे तभी धुंध का फायदा उठाते हुए एक्टिवा सवार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया।
बलजीत कुमार से लुटेरों 5 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल फोन लूट फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।