जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं कैंट के निकटवर्ती दीपनगर राम बाग के निकट बैंक के एटीएम को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अल सुबह 2:45 बजे स्विफ्ट कार में चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार 2 लुटेरे आए और एटीएम का शटर तोड़कर अंदर घुस गए।
इस दौरान लुटेरों ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया। जिसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। कैमरों पर स्प्रे होने के कारण आगे की घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड नहीं हो पाई। लुटेरे एटीएम को काटकर उसमें से 13 लाख 82 हजार 800 रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट तथा उप चौकी परागपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी कैंट बबनदीप सिंह ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम से लूट की घटना की सूचना मिली थी। कि एटीएम को काटकर 13.82 लाख की नगदी लेकर लुटेरे फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक लुटेरे स्विफ्ट कार में आए थे और वारदात के बाद जालंधर-अमृतसर हाईवे की तरफ निकल गए। एसीपी का कहना है कि रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।