जालंधर: पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताज़ा मामला श्री गुरु रविदास चौक के नजदीक से सामने आया है। सुपर बेकरी की गाड़ी और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी चालक ने नीचे बाइक सवार आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बिकेश्वर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना पुलिस नाके से 100 मीटर दूरी पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी एएसआई गुरनाम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाइक सवार को गाड़ी चालक ने कुचल दिया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए।