जालंधर, ENS: पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म सरदार जी-3 को विवाद चल रहा है। एक और जहां कुछ लोग दिलजीत दोसांझ पर ही भारत में बैन लगाने की बात कह रहे है, वहीं दूसरी ओर कई कलाकार और राजनीतिक नेता दिलजीत दोसांझ के हक में उतर आए है। हाल ही में पंजाबी कलाकार व भाजपा नेता हॉबी धालीवाल, पंजाबी गायक जसबीर जस्सी सहित कई नेता दिलजीत दोसांझ के हक में उतरे। इस दौरान दिल्ली में जसबीर जस्सी के खिलाफ किसी व्यक्ति ने मामला भी दर्ज करवाया था।
वहीं आज भाजपा के पूर्व सासंद व सूफी गायक हंस राज हंस भी दिलजीत दोसांझ के हक में उतर आए है। गायक ने कहा कि वह काफी समय से वह चुप्प है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हो गए थे कि चुप्प रहना ही उन्होंने बेहतर समझा। लेकिन अब दिलजीत दोसांझ के मामले ने काफी तूल पकड़ ली है। जिसके कारण उन्हें इस मसले पर मजबूर होकर बोलना पड़ा है। हंस राज हंस ने कहाकि खूशबू, हवा, गायकी की आवाज को कभी बांटा नहीं जा सकता है। हंस ने कहा कि 1983 में जब वह कनाडा गए तो उस दौरान माइकल जैक्सन का काफी नाम था। उन्होंने कहा कि पंजाबी गायकी में इतनी मंजिल किसी ने हासिल नहीं की, जिस मुकाम तक आज दिलजीत दोसांझ पहुंच गए है।
ऐसे में पंजाब को दिलजीत पर मान महसूस करना चाहिए। हंस ने कहा कि एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है। पहलगाम में हुई घटना काफी निंदनीय थी। जिसके बाद दोनों देशों में जंग शुरू हो गई। हंस ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि जंग खत्म हो गई, इस जंग में कई बेकसूर लोग मारे जाने थे। हंस ने कहा कि अगर दिलजीत दोसांझ अब फिल्म बनाते तो विवाद बनता था, लेकिन ना तो उन्हें इस विवाद के बारे में पता था और ना ही फिल्म के निर्माता को कुछ पता था। भारत-पाकिस्तान विवाद से पहले फिल्म की शूटिंग होकर तैयार हो गई थी। हालांकि उसके बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद खत्म हो गया है।
सरदार जी-3 फिल्म भारत मे बैन हो गई है। वहीं हंस राज हंस ने लोगों से अपील की है कि वह पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर नया विवाद ना पैदा करें। पाकिस्तान के अभिनेताओं को भी भारत-पाकिस्तान के विवाद को लेकर कोई विवादित ना बयान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अभी भूख के लाले पड़े हुए है, लेकिन जंग को लेकर हथियार दूसरे देशों से खरीदे गए। खालड़ा साहिब की फिल्म बैन किए जाने पर हंस राज हंस ने कहा कि सच सबके सामने आना चाहिए। ऐसी फिल्में बैन नहीं होनी चाहिए।
सूफी गायक ने कहा कि उस दौरान काफी जुल्म हुआ था। उस दौरान अपनो ने ही अपनो पर जुल्म किया था। दूसरी ओर गायक अमरिंदर सिंह की फिल्म चल मेरा पुत्त की आगामी फिल्म में पाकिस्तान कलाकार को लिए जाने पर हंस राज हंस ने कहा कि गायक अमरिंदर सिंह अच्छा अभिनेता है।
उसने ही युवराज के साथ भी फिल्म की थी। वहीं उन्होंने पाकिस्तान कलाकारों की भी तारीफ की। हंस राज हंस ने कहाकि वह नहीं चाहते कि भारत-पाकिस्तान में जंग लगे। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नहीं चलती बल्कि आर्मी की चलती है। दोनों देशों में हुए तनाव को लेकर उन्होंने दुख सांझा भी किया था। उन्होंने कहा कि अब दोनों देशों में तनाव काफी खत्म हो गया है। ऐसे में दोनों देशों के कलाकारों को लेकर दोनों देशों को विवाद नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान ने नुसरत जैसे अच्छे कलाकार देश को दिए है। पाकिस्तान में भारत के कलाकारों और अभिनेताओं को काफी प्यार मिलता है। जिस तरह भारत में पाकिस्तान के नाटक देखें जाते है, उसी तरह पाकिस्तान में भी भारत की फिल्में और नाटक पसंद किए जाते है।