जालंधर, ENS: जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव लिधड़ा में लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। दरअसल, देर रात अचानक मकसूदां पुलिस स्टेशन के अधीन आते गांव लिधड़ा में स्थित गुरुद्वारे में अनाउसमेंट होने पर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरी की वारदातें होने से खतरा बढ़ रहा था और गांव वासी दहशत के माहौल में है।
इस दौरान देर रात लगभग 12.30 बजे एक घर में अचानक आवाज सुनाई दी। जब परिवार के सदस्य छत पर पहुंचे तो उन्होंने चोरों को तेजधार हथियारों से लैस देखा। बताया जा रहा है कि चोर एक छत से दूसरी छत पर छलांगें लगा कर भागते दिखे। सूत्र बताते हैं कि मनीला निवासी का घर लिधरां गांव में है और बीती देर रात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाकर कुछ सोने के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। इस संबंध में मकसूदां पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई और देर रात एएसआई रजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे, मनीला निवासी के घर की देखभाल करने वाले से बातचीत की और जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद परिवार ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत गुरुद्वारे में एक ऐलान किया गया, जिसमें सबको सुरक्षित रहने और सतर्क रहने की अपील की गई। कहा जा रहा है कि अनाउंसमेंट होने बावजूद चोर देर रात तक गांव में घूमते रहे और छतों पर छलांगें लगाते रहे। कुछ निवासियों ने दरवाजे खटखटाने की भी रिपोर्ट दी। गांव वासियों के अनुसार चोर काफी समय तक इलाके में घूमते रहे। इसके बाद लगभग 1:30 बजे गुरुद्वारे से एक और ऐलान किया गया, जिससे गांव में और भय फैल गया।