स्कूल का टीचर बेटे को करता था Bad Touch
जालंधर, ENS: नूरमहल के बुडाला मंजकी में स्थित मैरिट पब्लिक हाई स्कूल पर 9वीं कक्षा के छात्र से मारपीट मामले को लेकर पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, प्रेस वार्ता करते हुए 9वीं कक्षा के छात्र के पिता खुशवंत सिंह ने बताया कि स्कूल की प्रिंसीपल के पति राकेश कुमार वालिया ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और बच्चे को घर भेज दिया। आरोप है कि राकेश वालिया ने बच्चे को कहा कि वह घर जाकर फंदा लगा ले। जिसके बाद बेटा घर आया और उससे स्कूल से जल्दी आने के बारे में पूछा तो उसने इस घटना के बारे में बताया। पीड़ित ने कहा कि वह घटना को लेकर स्कूल जाने लगे थे तो उस दौरान बेटे ने फंदा लगा लिया।
इस दौरान पत्नी और काम वाली लड़की ने देखा लिया और दोनों ने उसे बचा लिया। खुशवंत का आरोप है कि जब उसने राकेश वालिया को फोन कर घटना के बारे में पूछा तो उसने गाली देते हुए कहा कि वह मरा नहीं। पिता का आरोप है कि राकेश वालिया ने गलत व्यवहार किया। इस घटना के बाद बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया, बेटे के काफी चोटें आई है। पिता ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते दिन बेटे को अस्पताल से छुट्टी हुई है। पिता ने कहा कि बेटा 3 दिन स्कूल नहीं गया और बेटे को लेकर स्कूल में रिलीफ भी डाली।
पिता ने आरोप लगाए है कि स्कूल में टीचर बेटे को बैड टच करता था और उसे कहता है कि उसमें करंट नहीं है। पीड़ित का कहना है कि बेटे से मारपीट करने और उसे आत्महत्या से उकसाने को लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप है कि थाना नूरमहल पुलिस की ओर से उनसे कोई बयान नहीं लिए गए। आरोप है कि टीचर 8वीं पास है और उसके बावजूद वह स्कूल में टीचर के पद पर तैनात है। हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन का कोई बयान सामने नहीं आया है, अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।