जालंधर, ENS: भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को देर रात आर्मी ने नाकाम कर दिया। वहीं आज रक्षा मंत्री राजनाथ ने तीनों सेनाओं के साथ अहम मीटिंग की। जिसके बाद उन्हें अहम आदेश जारी किए गए। वहीं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को घर जाने की छूट दी गई है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्टूडेंट घरों की ओर से रवाना हो रहे है। जालंधर में बीते दिन पाक की ओर से किए ड्रोन अटैक के बाद से स्टूडेंट्स के परिजनों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। जिसके बाद से परिजनों द्वारा बच्चों को घर वापिस बुलाया गया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि बीते दिन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की ओर से आसमान ने ड्रोन जैसी चीजों के उड़ने की वीडियों वायरल हुई थी।
जिसके बाद से स्टूडेंट्स पैनिक हो रहे है। जिसके चलते आज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए स्टूडेंट्स घरों की ओर रवाना हो रहे है। बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा सभी स्कूल और कॉलेजों में 3 दिन छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए है। दरअसल, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया के जरिए छुट्टी के आदेश जारी किए गए है। वहीं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भी छुट्टी कर दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले एलपीयू के बीटेक-3 के स्टूडेंट गर्वित कुमार ने बताया कि डीन और चासंलर की ओर से 3 दिन की छुट्टी के आदेश जारी किए गए।
इस दौरान एलपीयू की ओर से आदेश जारी किए गए है, जिसमें होने वाले एग्जाम के लिए 2 ऑपशन दी गई है। स्टूडेंट ने बताया कि जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम देने के बारे में स्टूडेंट को कहा गया है। इस दौरान कहा गया है कि ऐसे में जब तक अगले आदेश जारी नहीं होते ऑनलाइन एग्जाम लिए जाएंगे। यूनिर्वसिटी से आधे से ज्यादा बच्चे जा चुके है। वहीं कुछ बच्चे छुट्टी के फार्म भरने की प्रक्रिया कर रहे है।
हरिद्वार के रहने वाले बीटेक-3 के पियूश ने कहा कि अभी 3 दिन तक छुट्टियां की गई है। कल रात नोटिस जारी हुआ है, जिसमें एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में स्टूडेंट का मानना है कि छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती है। इस दौरान प्रशासन द्वारा स्टूडेंट को अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई है। इस दौरान एग्जाम में ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम देने की ऑपशन दी गई है। वहीं परिजनों द्वारा भी वापिस घर आने के लिए कहा गया है। जिसके चलते अब स्टूडेंट घर की ओर रवाना हो रहे है।
मध्य प्रदेश भोपाल की रहने वाली अंशिका मिश्रा ने कहा कि 3 दिन की छुट्टियां बताई गई है। वहीं 29 तक होने वाले पेपर को पोस्टपोन कर दिया गया है। मिश्रा ने कहा कि यूनिवर्सिटी की वीडियो वायरल होने के बाद अब परिजनों द्वारा घर वापिस आने के लिए कहा गया है। वहीं आंद्र प्रदेश के रहने वाले चेतन ने कहाकि यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि जो बच्चे घर जाना चाहते है तो उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई है। परिवार वालों से बात की गई तो उनका कहना हैकि कोई रिस्क नहीं लेना। जल्दी से घर वापिस आ जाओ।