इस दिन आरोपी अंकित डोंकर को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी देहात पुलिस
जालंधर, ENS: रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान फसे हुए भारतीयों के नागरिकों को लेकर पंजाब पुलिस और सीबीआई गंभीरता से जांच में जुट गई है। वहीं पंजाब के जालंधर के कस्बा गोरिया के रहने वाले मनदीप कुमार को पिछले साल पंजाब और विदेश के फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने फंसाकर रूसी आर्मी जबरन भर्ती करवाया दिया था। यही नहीं उक्त फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने मनदीप कुमार के साथ 10 से 12 और नौजवानों को रूसी आर्मी में दबाव डालकर भर्ती करवाया था। इस मानव तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
बीती 1 जनवरी 2025 को अमृतसर की पुलिस ने श्री लंका नागरिकों की किडनैपिंग मामले में 2फर्जी ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया था और इसमें मुख्य आरोपी अंकित डोंकर था, जो भारतीय लोगों को विदेशी एजेंटों द्वारा रूस में फसाकर वहां की आर्मी में भर्ती करवाया करता था।इसी मामले को लेकर मनदीप कुमार के भाई जगदीप कुमार ने बड़ा खुलासा किया है और कहां है कि अब सीबीआई गंभीरता से इस मामले की जांच में जुट गई है। रूसी आर्मी में फंसे मनदीप कुमार के भाई जगदीप कुमार ने अपनी वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि 2 दिन पहले हुए जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश कुमार से मिले थे और उन्होंने उन्हें बताया कि अंकित डोंकर को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए ले जाया गया था और अब 30 तारीख को जालंधर देहात पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर से जालंधर के गोराया थाने में लेकर आएगी और यहां लाकर पूछताछ की जाएगी।
जगदीप ने कहा कि पुलिस मनदीप के साथ वहां और भी फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर इस फर्जी ट्रैवल एजेंट से पूछताछ करेगी। जगदीप ने यह भी कहा कि अंकित डोंकर के संबंध दिल्ली के कुछ एजेंटों के साथ हैं जिनका नाम सुमित और दोसंत है और वह लोग शायद रूस में है या फिर यहां पर हैं। जगदीप ने कहा कि अंकित डोंकर के पकड़े जाने के बाद अब उन्होंने काम करना शायद बंद कर दिया है। मनदीप के भाई जगदीप ने अपील की है कि जिन लोगों के पारिवारिक सदस्य रूस आर्मी में फंसे हुए हैं वह सभी लोग दिल्ली जाकर सीबीआई दफ्तर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई क्योंकि सीबीआई अब इस मामले को लेकर काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। जगदीप ने बार-बार कहा कि जिन लोगों के पारिवारिक सदस्य इन फर्जी ट्रैवल एजेंट के झांसी में आकर फस चुके हैं वह सीबीआई में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाकर करवाई करवाए।