जालंधर, ENS: थाना मेहतपुर में 27 अप्रैल को अनुसूचित जाति के युवाओं को बुलाकर उनसे गंदी हरकतें करवाने और धमकाने के मामले में शिकायत मिलने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने एक्शन लेते हुए थाना मेहतपुर के एसएचओ लखबीर सिंह, एएसआई धरमेंदर सिंह सहित मुलाजिम हरजीत सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है। हालांकि इससे पहले एसएसपी ने थाना मेहतपुर के प्रभारी लखबीर सिंह और एएसआई धरमेंदर सिंह को सस्पेंड कर लाइन में भेज दिया था।
वहीं मेहतपुर के पार्षद क्रांतिजीत सिंह ने बताया कि भले ही शिकायत के बाद एसएचओ, एएसआई और मुलाजिम को सस्पेंड कर लाइन में भेज दिया गया था, लेकिन परिवार की मांग थी कि बच्चों से गलत हरकत करवाने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। इस मामले को लेकर वह परिवार को साथ लेकर साथियों सहित एसएसपी से उन्होंने मुलाकात भी की थी। जिसके बाद उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आज एसएसपी की ओर से की गई कार्रवाई से परिवार अब संतुष्ट है।